ब्लॉग्गिंग के सुरुवात के लिए 5 सबसे महत्वपूर्ण बातें | ब्लॉग्गिंग क्या है और फ्री में कैसे सिख सकते हैं

आज हम जानने वाले है ब्लॉग्गिंग के बारे में | अगर ऑनलाइन पैसे कमाने की बात करे तो ब्लॉग्गिंग का नाम उन पांच तरीकों में आता है जो ऑनलाइन  कमाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण तरीकों में सबसे ऊपर आते है|

आज के समय में ऑनलाइन से पैसे कमाने के हजारों तरीके है लेकिन ब्लॉग्गिंग एक ऐसा तरीका है जो अपने आप में एक बिज़नेस की तरह है क्योंकि एक समय के बाद इससे आप इतना पैसा कमा सकते है जितना बड़े बड़े बिजनेसमैन नहीं कमा सकते और आप सेकड़ो लोगो को रोजगार भी दे सकते है|


ब्लॉग, ब्लॉग्गिंग और ब्लॉगर है

ब्लॉग क्या है

न जाने आपने गूगल पर कितने ही चीजों के बारे में जानकारी को पढ़े होंगे व जानकारी प्राप्त किये होंगे| किसी भी चीज को गूगल के सर्च बॉक्स में सर्च करने पर प्राप्त जानकारी देने वाले वेबसाइट को ब्लॉग कहते हैं| ब्लॉग को आप वेबसाइट या ब्लॉग्गिंग साइट भी कह सकते हैं|

एक ब्लॉग वेबसाइट पर निम्नलिखित प्रकार की जानकारियां दी जाती है

  1. कसी महत्वपूर्ण घटना के बारे में जानकारी दी जाती है
  2. किसी विषय के बारे में जानकारी दी जाती है 
  3. किसी व्यक्ति के बारे में जानकारी दी जाती है
  4. कसी वस्तु के बारे में जानकारी दी जाती है
  5. शिक्षा से जुडी जानकारी दी जा सकती है
  6. कसी कार्य के बारे में जानकारी दी जा सकती है

ऐसे अनगिनत जानकारियां एक ब्लॉग वेबसाइट में लिखी जाती है


जिन वेबसाइट पर कोई सामान बेचा जा रहा है (amazon), जिन वेबसाइट पर केबल वीडियो दिखाया जा रहा है (YouTube) और जिन वेबसाइट पर किसी भी प्रकार का केबल सर्विस और सामान का बिजनेस किया जा रहा है उसे ब्लॉग नहीं कहते|


ब्लॉग्गिंग क्या है

अगर आप एक ही वेबसाइट पर बहुत सरे पोस्ट डालकर लोगो तक जानकारी पहुंचा रहे है और ये काम आप लगातार कर रहे है तब इस प्रक्रिया को ब्लॉग्गिंग कहते हैं| ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपके पास एक वेबसाइट होना चाहिए जिस पर पोस्ट के रूप में आप जानकारियां लगातार प्रदान करते रहे इसी काम को करते रहने को ब्लॉग्गिंग कहते हैं|

ब्लॉग्गिंग के दो प्रकार होते हैं

इवेंट ब्लॉग्गिंग

इवेंट ब्लॉग्गिंग का सीधा सा अर्थ है वह ब्लॉग्गिंग जो त्योहारों और विशेष दिनों के अधार पर की जाती है| इवेंट ब्लॉग्गिंग में आपका अनुभवी होना आवश्यक है| इवेंट ब्लॉग्गिंग किसी त्यौहार और विशेष दिन के आदर पे की जाती है इसीलिए इवेंट ब्लॉग्गिंग में ब्लॉगर को त्यौहार और विशेष दिनों में बहुत तगड़ी कमाई होती है लेकिन अन्य दिनों में उनके ब्लॉग से ज्यादा कमाई नहीं होती|

सामान्य ब्लॉग्गिंग /परमानेंट ब्लॉग्गिंग

परमानेंट ब्लॉग्गिंग से सीधा सा अर्थ है वह ब्लॉग्गिंग जो लम्बे समय तक के उद्देश्य से की जाती है| परमानेंट ब्लॉग्गिंग में किसी भी ब्लॉग के सफल  असफल होने में थोड़ा वक्त लगता है| परमानेंट ब्लॉग्गिंग में एक बार बहुत अच्छा काम कर लेने के बाद आपको जिंदगी भर पैसे कमा कर देती रहती है| एक परमानेंट ब्लॉग वेबसाइट को बनाने के लिए जो आपको लाखो कमा कर दे उसमे आपको बहुत ज्यादा समय और अनुभव की जरुरत पड़ती है|


ब्लॉगर क्या है

जो व्यक्ति ब्लॉग्गिंग वेबसाइट में ब्लॉग पोस्ट लिखकर जानकारियां प्रदान करने का काम करता है उसको ब्लॉगर कहते हैं| जो व्यक्ति ब्लॉग वेबसाइट को चलाता है उसको भी ब्लॉगर कहते है| एक ब्लॉगर, वेबसाइट के मालिक और लेखक दोनों हो सकते हैं|


ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करते हैं

ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए सबसे जरूरी है एक वेबसाइट जिसमें आपको काम करना है| बिना वेबसाइट के ब्लॉग्गिंग करना असंभव है| ब्लॉग साइट के लिए एक डोमेन और वेब होस्टिंग की जरुरत होती है| ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म ब्लॉग को कण्ट्रोल करने के लिए महत्वपूर्ण है|

ब्लॉग्गिंग में डोमेन क्या है

ब्लॉग्गिंग में डोमेन बहुत ही जरूरी चीज है एक डोमेन का जरूरत निम्न कारणों से होता है

  • इस विशाल इंटरनेट की दुनिया में आपके वेबसाइट को ढूढ़ने के लिए
  • आपके वेबसाइट के पहचान के लिए 
  • वेबसाइट के ब्रांडिंग लिए

एक डोमेन नेम वेबसाइट में होना जरूरी है अगर डोमेन नाम न हो तो आपके वेबसाइट को ढूँढा नहीं जा सकता|


वेब होस्टिंग क्या है

वेब होस्टिंग वह स्थान है जहा आपका वेबसाइट का सभी डाटा स्टोर करके रखा जाता है| जब आपके वेबसाइट की जानकारी किसी व्यक्ति को जननी होती है तब वेब होस्टिंग से लेकर उस व्यक्ति को जानकारी मोबाइल के गूगल पर दी जाती है| 

जिसकी वेब होस्टिंग जानकारी को सबसे जल्दी पहुंचाने में सक्षम होती है उसकी वेबसाइट को गूगल सबसे पहले दिखता है| इसीलिए वेबसाइट का वेबहोस्टिंग बहुत अच्छा होना चाहिए|

ब्लॉग्गिंग में ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म क्या है

ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म वह जगह है जहां हमारे ब्लॉग वेबसाइट के लिए हम ब्लॉग पोस्ट या लेख लिखते है व जहा से हम अपनी वेबसाइट को कंट्रोल करते है और सुधर करते हैं|

ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म के उदाहरण है wordpress.com, Blogger.com, tumblr.com, Weebly.com, Medium.com इनमे से बहुत से प्लेटफार्म ऐसे है जहा पर बिलकुल फ्री ब्लॉग्गिंग की जा सकती है|


ब्लॉग्गिंग के सुरुवात के लिए 5 सबसे महत्वपूर्ण बातें


ब्लॉग्गिंग में होस्टिंग का चुनाव कैसे करें

वेब होस्टिंग के रिन्यूअल का ध्यान रखें :- अगर आप पहली बार ब्लॉग बना रहे है और महंगी वेब होस्टिंग ले रहे है तो आपको हमेशा वेब होस्टिंग के रिन्यूअल का ध्यान रखना चाहिए|


वेब होस्टिंग का रिन्यूअल हमेशा 3-4 गुना होता है अर्थात अगर आप कोई वेब होस्टिंग लिए और उस होस्टिंग का समय ख़त्म होने वाला है अगर आप उसी होस्टिंग को रीन्यू कराएँगे तो सुरुवात में जितने पैसे दिए थे उससे 3-4 गुना ज्यादा पैसे में रेन्यु होता है|


ब्लॉग्गिंग को शुरू करने के लिए होस्टिंग सबसे जरूरी है इसलिए आपको फ्री में मिलने वाले वेब होस्टिंग पर कभी भरोसा नहीं करना चाहिए| अगर आपका होस्टिंग अच्छा नहीं है तो जब आपके वेबसाइट पर भाग्यवस बहुत ज्यादा ट्रैफिक एक ही समय पर आ जाये तब आपका वेबसाइट बिलकुल (डाउन) बंद पड सकता है जिससे आपके वेबसाइट की रैंकिंग बहुत बुरी तरह से निचे चली जाती है|


शुरुआत में आप वेबसाइट बना रहे है और आपका होस्टिंग अच्छा नहीं है तब तब आपको कस्टमर सपोर्ट अच्छा देखने को नहीं मिलता|


आपको हमेशा होस्टिंग ऐसा चुनना चाहिए जिसका कस्टमर सपोर्ट 24 घंटों तक चालू हो जिससे आपके वेबसाइट में कुछ भी परेशानी आने पर ठीक किया जाये|


ब्लॉगर में प्रोफेशनल वेबसाइट कैसे बनाये

अगर आप ब्लॉग्गिंग के बारे में थोड़ा बहुत जानकारी रखते है और आपने ब्लॉगिंग सुरुवात करने की सोची है तो आपको ब्लॉगर से ब्लॉग्गिंग की सुरुवात करनी चाहिए|


अगर आप एक अकेले व्यक्ति है और आप एक नार्मल ब्लॉग बनाना चाहते है तो एक प्रोफेशनल डोमेन नेम को लेकर ब्लॉगर से ब्लॉग्गिंग की सुरुवात करनी चाहिए जिससे आपके ब्लॉग के फ़ैल हो जाने का दुःख भी नहीं होगा और अगर आपका ब्लॉग सफल हो जाता है तब भी बाद में आप अपने वेबसाइट को किसी और जगह पर होस्ट कर सकते हैं|


(बिना किसी कोडिंग की जानकारी के ब्लॉगर में आप ऊपर दिखाए गए तस्वीर के जैसा वेबसाइट बना सकते हैं| वो भी बिलकुल फ्री में |)


ब्लॉग्गिंग के शुरुआत में कम से कम 50 आर्टिकल लिखें

ब्लॉग्गिंग के शुरुआत में कम से कम आपको आपके अनुसार 50 क्वालिटी आर्टिकल आपके अनुसार लिखे जा चुके होने चाहिए इसके बाद ही आपको ब्लॉग के मॉनिटाइजेशन के बारे में सोचना चाहिए|


आप शुरुआत से ब्लॉग्गिंग सीख रहे है इसलिए आपको ब्लॉग्गिंग के हर एक छोटी छोटी SEO से जुड़े और रैंकिंग से जुड़े बातों को प्रैक्टिकली समझना आवश्यक है इसलिए आप कम से कम 50 क्वालिटी आर्टिकल लिख चुके होंगे तब आपको आपके गलतियों का पता चलेगा और किस चीज में सुधर की जरुरत है उसका भी पता चलेगा|


ब्लॉग से पैसे कमाने सुरु करने है तो एफिलिएट मार्केटिंग से पहले दिन से ही ब्लॉग को मॉनिटाइज किया जा सकता है और गूगल एडसेंस से पैसे कमाने है तो जब आपके ब्लॉग पर 3000 से ऊपर हर दिन ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगे तब आप एडसेंस चालू करेंगे तो आपकोअच्छी इनकम होने लगेगी|


पूरी निष्ठा से ब्लॉग्गिंग सीख रहे है और कर रहे हे तब भी आपको कम से कम 1 साल जरूर लगेगा ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए|


ब्लॉग्गिंग में निरंतरता करो आवश्यक है

ब्लॉग्गिंग में निरंतरता बहुत आवश्यक है| ब्लॉग्गिंग में आप निंरतरता नहीं रखते तो हो सकता है गूगल आपके वेबसाइट को ऐसे लिस्ट में डाल दे जो उसके नजर में ख़राब वेबसाइट हे तब आप कितनी भी कोसिस करो आपका वेबसाइट उस लिस्ट से बहार नहीं आ सकता|


ब्लॉग्गिंग में निरंतरता का सीधा सा मतलब है की अगर आपने एक सप्ताह में एक ब्लॉग पोस्ट अपनी वेबसाइट में डालने की सोची है तो एक पोस्ट जरूर हर सप्ताह डालिये जिससे आपके ब्लॉग में निरंतरता बनी रहेगी|


ब्लॉग में निरंतरता रखने से गूगल को लगता है की आपका वेबसाइट अच्छी वेबसाइट है और आपके वेबसाइट की जानकारी दूसरे लोगों को दिखाई जा सकती है| अगर आपकी वेबसाइट गूगल को  लगती है तब तो आप आराम से पैसे कमाने के नए नए तरीकों के बारे में सोच सकते है|


शुरुआत में ब्लॉग के सफल व असफल के बारे में न सोचे

बहुत से ब्लॉगर होते है जो ब्लॉग्गिंग को सीख ही रहे होते है और 1 से 2 महीनों में ही ब्लॉग से सफल व असफल होने के बारे में सोचने लगते है जिससे सकारात्मक रिजल्ट न मिलने पर नीरस हो जाते है और ब्लॉग्गिंग छोड़ देते है जो की बहुत गलत है|


जब आप ब्लॉग्गिंग के बारे में सीख रहे है तो केवल सीखने पर ध्यान देना चाहिए न की रिजल्ट के बारे में| जब आपके ब्लॉग पर 70-80 क्वालिटी आर्टिकल लिखे जा चुके है और तब भी आपके ब्लॉग पोस्ट रैंक नहीं हो रहे या कमाई नहीं हो रही तब आपको  सुधारने के बारे में सोचना चाहिए|


ब्लॉग्गिंग को करने व सिखने से पहले आपको साफ़ साफ़ जानकारी होनी चाहिए की आप किस टॉपिक पर 100 से अधिक क्वालिटी आर्टिकल लिख सकते है और ब्लॉग से रिजल्ट निकलने में बहुत प्रतीक्षा करनी पड़ती है|


2022 में पार्ट टाइम में ऑनलाइन पैसे कमाने के 11 आसान तरीके


ब्लॉग्गिंग फ्री में कैसे सीख सकते हैं

कोई भी व्यक्ति हो ब्लॉग्गिंग बिलकुल फ्री में सीख सकता है| ब्लॉग्गिंग सीखने के लिए कोई बहुत अधिक पढ़े लिखे डिग्री की आवस्यकता नहीं बस आपका ऐसा ज्ञान होना चाहिए जिससे आप हर कुछ आसानी से समझे और सीखे सीख कर आगे बढ सके|

निम्नलिखित तरीको से आप ब्लॉग्गिंग सिख सकते है और पैसे भी कमा सकते है| निचे बताये जा रहे चरणों का पालन करके कोई भी ब्लॉग्गिंग सिख सकता है और पैसे भी कमा सकता है|

Blogger पर वेबसाइट बनाये

सबसे पहले फ्री में ब्लॉग्गिंग सीखने के लिए ब्लॉगर पर एक वेबसाइट बनाये| जिस तरह यूट्यूब एक गूगल का प्लेटफार्म है जहां पर फ्री में वीडियो अपलोड कर सकते है व वीडियो दो दुनिया तक पहुंचा सकते है ठीक इसी प्रकार ब्लॉगर भी एक गूगल का प्लेटफार्म है जहां कोई भी अपना खुद का वेबसाइट बना सकता है|

ब्लॉगर में बानी वेबसाइट गूगल के सर्वर में होस्ट होती है इसलिए ब्लॉगर पर बानी वेबसाइट की स्पीड बहुत ज्यादा होती है| ब्लॉगर की तरफ से आपके एक डोमेन नेम भी फ्री में मिलता लेकिन वह डोमेन .blogspot.com के साथ आता है| आप कोई भी डोमेन नाम अपने ब्लॉगर वेबसाइट के लिए चुने उसके साथ .blogspot.com साथ जुड़ा हुआ आता है जैसे:- abc.blogspot.com

ब्लॉग्गिंग सीखने के लिए आपके पास एक वेबसाइट होना जरूरी है और गूगल पर होस्टेड ब्लॉगर की वेबसाइट प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग सिखने के लिए और प्रैक्टिस करने के लिए बेस्ट है|

यूट्यूब पर ब्लॉग्गिंग सीखें

यूट्यूब के बारे में आप जरूर ही जानते होंगे| यूट्यूब ब्लॉग्गिंग सीखने के लिए बहुत अच्छा प्लेटफार्म है जहा ब्लॉग्गिंग को करने में आने वाली छोटी से छोटी बातों को वीडियो के रूप में जानने को मिल जाता है| आपको हर एक चीज यूट्यूब पर बिलकुल श्रेणी बद्ध तरीके से हो सकता है न मिले लेकिन आप खुद से चीजों को जानने के प्रश् करेंगे तो आपको खुद समझ में आने लगेगा|

यूट्यूब में ब्लॉग्गिंग सीखने के लिए छोटी छोटी टेक्निकल बातों को जानने के लिए Techno Vedant का यूट्यूब चैनल देख सकते हैं|


दूसरे लोगों का ब्लॉग पोस्ट पढ़ें

दूसरे लोगो का ब्लॉग पोस्ट पढ़ने से मतलब है आपको ब्लॉग्गिंग सीखते वक्त दूसरे ब्लॉगर की ब्लॉग पोस्ट जरूर पढ़े जिसे आपको ब्लॉग पोस्ट में सही कीवर्ड के इस्तेमाल के बार में पता चलेगा|

दुसरो के ब्लॉग पोस्ट पड़ने से आपको कॉम्पिटिटर के ब्लॉग लिखने के तरीको के बारे में पता चलता है| 

शुरुआत में दूसरों के ब्लॉग पोस्ट पड़ने से आपके ब्लॉग पोस्ट के लैंग्वेज में सुघर आएगा|

हर एक नयी चीजों को समझे

ब्लॉग्गिंग को सीखते वक्त आपको हर एक नई नई चीजों के बारे में जानते रहना चाहिए| जब आप ब्लॉग सीख रहे हो तब आपको यूट्यूब पे ब्लॉग्गिंग से जुड़े अपडेट के बारे में वीडियो जरूर देखते रहना चाहिए जिससे आपको गूगल के अपडेट के बारे में जानने को मिल सकता है और आपके ब्लॉग्गिंग में क्या सुधर हो सकता है उसके बारे में भी जानने को मिलता है|

ब्लॉग्गिंग में अपनी गलती से सीखे

ब्लॉग्गिंग आप किसी भी तरीके से सीखे लेकिन आपको अलग अलग तरीको से ब्लॉग पोस्ट लिख लिख कर रैंक होती है या नहीं इन सब चीजों को पता लगाना चाहिए जिससे आपके गलती का पता चलता है और अगली बार उस गलती को ध्यान में रखकर आप पहले से बेहतर काम करते हैं|

ब्लॉग्गिंग में केवल सिखने में जोर देना चाहिए जिससे आपको ब्लॉग्गिंग  पहलू के बारे में पता चल सके|
HIMANSHU

मेरा नाम हिमांशु है और में इस वेबसाइट का लेखक और एडिटर हु| मेरा हमेशा यही कोशिश रहेगा की आपको इस वेबसाइट पर जो भी लेख मिले वो पूरी तरह से सही हो और आपको आपके सवालो के सभी जवाब सरल भाषा में मिले|

Post a Comment

Previous Post Next Post