आज हम इस लेख में 10 कारन वेबसाइट के आर्टिकल का इंडेक्स ना होने के बारे में जानेंगे| ये 10 प्रमुख कारन है जिसके वजह से किसी वेबसाइट का ब्लॉग पोस्ट इंडेक्स नहीं होता|
WordPress और Blogger दोनों वेबसाइट के ब्लॉग पोस्ट इन्ही कारनो के वजह से कई हप्तो और महीनो तक Discovered - currently not indexed और Crawled - currently not indexed की स्थिति में रहते है|
आप में से हो सकता है कई व्यक्ति ये सोच रहे होंगे की मेरा खुद का वेबसाइट Blogger पर है तो में WordPress वेबसाइट के बारे में कैसे बता सकता हु, लेकिन ये बात सही नहीं है क्योंकि मेरा खुद का एक वेबसाइट है grahaksurvey.com जो WordPress वेबसाइट है इसी कारन से मै इस लेख में दोनों वेबसाइट से जुड़े Problems और Solution के बारे में बता रहा हूँ|
इस लेख में मेरे द्वारा Practically अनुभव सभी तरह के Problems और Solution के बारे में बताने वाला हु तो चलिए जानते है 10 कारन वेबसाइट के आर्टिकल का इंडेक्स ना होने के|
ब्लॉग पोस्ट Discovered - currently not indexed होने के कारन
Discovered - currently not indexed का सीधा सा मतलब है की गूगल ने आपके ब्लॉग पोस्ट के url को ढूंढ लिया है या url गूगल को मिल चूका है लेकिन गूगल आपके ब्लॉग पोस्ट को इंडेक्स नहीं कर पा रहा या फिर गूगल को आपके ब्लॉग पोस्ट को इंडेक्स करने में कोई परेसानी आ रहा है|
ब्लॉग पोस्ट Discovered - currently not indexed होने के निम्नलिखित कारन हो सकते है चलिए जानत है
1. Page is not mobile Friendly क्या होता है? | कारन
सबसे सामान्य कारणों में से एक Page is not mobile Friendly| जब आप अपने वेबसाइट पर कोई ऐसी थीम का इस्तेमाल करते है जो मोबाइल फ्रेंडली नहीं है या फिर आपने थीम तो बहुत बढ़िया किस्म का लिया हुआ है लेकिन आपने उस थीम को इस तरह कस्टमाइज किया हुआ है जिससे गूगल को आपके वेबसाइट का ब्लॉग पोस्ट मोबाइल फ्रेंडली नहीं लग रहा है|
Page is not mobile Friendly के कारन आप जब भी अपने ब्लॉग पोस्ट का लिंक को Google Search Console में URL inspection करते है तो आपको
- क्लिकेबल एलिमेंट्स आर टू क्लोज
- टेक्स्ट इस टू स्मॉल टू रीड
- कंटेंट इस वाइडर देन स्क्रीन
इत्यादि दिखाता है और इस Page is not mobile Friendly के कारन आपका ब्लॉग पोस्ट कभी भी इंडेक्स नहीं होता है|
आपके अपने WordPress वेबसाइट में कोई थीम लगाए हुए है जिसमे वेबसाइट का लोगो और मेनू दोनों को
नेविगेशन मेनू के साथ में रखे हुए है तब, यदि गूगल आपके ब्लॉग का URL inspection करता है तो अक्सर आपको Page is not mobile Friendly दिखाने लगता है क्योंकि गूगल अपने मोबाइल फ्रेंडली टेस्ट में आपके वेबसाइट के अंदर
क्लिकेबल एलिमेंट अरे टू क्लोज, टेक्स्ट इस टू स्मॉल टू रीड और कंटेंट इस वाइडर देन स्क्रीन जैसा प्रॉब्लम बताने लगता है|
Page is not mobile Friendly को ठीक कैसे करें
अधिकतर वेबसाइट में जब हम अपने वेबसाइट के
आइडेंटिटी/लोगो को नेविगेशन मेनू के साथ रखते है तब Page is not mobile Friendly जरूर दिखने लगता है इसीलिए आपको अपने वेबसाइट का लोगो और नेविगेशन मेनू को अलग अलग रखना चाहिए जिससे आपके ब्लॉग पोस्ट को गूगल सर्च कंसोल में URL inspection करने पर Page is not mobile Friendly का समस्या ख़त्म हो जाए|
2. Inconsistent ब्लॉग पोस्ट अपलोड करना
Blogger हो या WordPress आपको दोनों में से किसी भी वेबसाइट पर एक नियमित दिन के अंतराल में ब्लॉग पोस्ट अपने वेबसाइट पर डालते रहना चाहिए भले ही ट्रैफिक आ रहा हो या ना आ रहा हो| जब हम पिछले कई दिनों से हर दिन एक एक ब्लॉग पोस्ट अपने वेबसाइट पर डाल रहे है तो किसी भी कारन इस अंतराल को छूटने नहीं देना चाहिए|
अगर हम एक ब्लॉग पोस्ट अपने वेबसाइट पर आज डाले फिर दूसरा ब्लॉग पोस्ट दो दिन बाद डाले और तीसरा ब्लॉग पोस्ट एक हप्ता बाद डाले तब ऐसी स्थिति में गूगल हमारे वेबसाइट को Crawl करने के लिए समय बढ़ने लगता है और जब तक गूगल ब्लॉग पोस्ट को Crawl नहीं करेगा तब तक हमारा ब्लॉग पोस्ट इंडेक्स नहीं होता|
कई बार Inconsistent ब्लॉग पोस्ट अपलोड करने के कारन गूगल हमारे वेबसाइट को Crawl करना भी बंद कर देता है तब ऐसी स्थिति में आप खुद से भी गूगल सर्च कंसोल में रिक्वेस्ट इंडेक्सिंग करते है तब भी गूगल आपके URL को इंडेक्स नहीं करता|
ब्लॉग पोस्ट के इंडेक्सिंग को फ़ास्ट कैसे करें
Inconsistent ब्लॉग पोस्ट अपलोड करने के कारन गूगल आपके वेबसाइट को ब्लॉग पोस्ट को Crawl करके इंडेक्स करने में बहुत समय लगाता है ऐसी स्थिति में अगर आपका वेबसाइट WordPress पर है तो आप Rank Math plugin का इस्तेमाल करके इंस्टेंट इंडेक्सिंग को चालू कर सकते है|
इंस्टेंट इंडेक्सिंग का पूरा सेटअप कर लेने पर आप जब भी किसी नए ब्लॉग पोस्ट इंस्टेंट इंडेक्सिंग के लिए सबमिट करते है तो आपका ब्लॉग पोस्ट कुछ ही घण्टे या अधिक से अधिक एक दिन के अंदर इंडेक्स हो जाता है|
ब्लॉगर के वेबसाइट में भी API इंडेक्सिंग को बहुत आसानी से चालू किया जा सकता है जिससे ब्लॉगर की वेबसाइट के ब्लॉग पोस्ट कुछ ही घंटो में इंडेक्स होना चालू कर देते है| ब्लॉगर API इंडेक्सिंग के बारे में आप
गूगल का ऑफिसियल आर्टिकल है|
3. Google chose different canonical क्या होता है?
आपने अपने वेबसाइट पर दो अलग अलग आर्टिकल लिखे है जिसका हेडिंग्स, सब हेडिंग्स और कुछ कंटेंट भी आपस में एक सामान लगते है तो ऐसी स्थिति में गूगल उन दोनों आर्टिकल को एक सामान मान लेता है और जिस आर्टिकल में ज्यादा जानकारी दी गयी होती है गूगल उसको Canonical URL मान लेता है इसलिए आपका जो दूसरा आर्टिकल है जिसमे लगभग एक सामान जानकारी दी गयी है गूगल उसको इंडेक्स नहीं करता|
अगर आप गूगल के Coverage Discovered - currently not indexed का रिपोर्ट पढ़ेंगे तो उसमे 4-5 कारन बताये गए है जिसके कारन कोई भी आर्टिकल Discovered - currently not indexed दिखता है जिसमे Google chose different canonical ये भी एक मुख्या कारन है|
Google chose different canonical ठीक कैसे करें
अगर आप एक सामान जानकारी वाले दोनों ब्लॉग पोस्ट या आर्टिकल को इंडेक्स कराना चाहते है तो आप दोनों आर्टिकल में लिखे गए हेडिंग्स, सब हेडिंग्स और कंटेंट को किस अन्य तरीके से लिखकर भिन्न बनाइये इससे Google chose different canonical की समस्या दूर हो जाएगी और आपके लगभग एक सामान जानकारी वाले दोनों आर्टिकल भी इंडेक्स हो जायेंगे|
4. वेबसाइट का ओवरलोड होना | कारन
वेबसाइट का ओवरलोड होना भी Discovered - currently not indexed होने का कारन होता है| जब गूगल आपके वेबसाइट को Crawl करने जाता है और उस वक्त अगर आपका वेबसाइट लोड होने में गूगल के जरुरत से ज्यादा समय ले लेता है तब गूगल आपके URL में दी गयी जानकारी को Crawl नहीं कर पाता है और आपका ब्लॉग पोस्ट Discovered - currently not indexed की केटेगरी में चला जाता है|
गूगल आपके वेबसाइट को Crawling के वक्त वेबसाइट के होस्टिंग की स्पीड के स्लो होने के कारन पूरा नहीं पढ़ पाती तो गूगल आपके द्वारा सबमिट URL के Crawl को रेसेडुअल कर देता है और Discovered - currently not indexed की केटेगरी में आपके URL को रख देता है|
वेबसाइट का ओवरलोड होना या वेबसाइट की ओपनिंग स्पीड का बहुत स्लो होना इसके निम्नलिखित कारन होते हैं|
- आपके WordPress वेबसाइट जिस होस्टिंग पर होस्टेड है उसका सर्वर बहुत बेकार है और गूगल के क्रॉलिंग के वक्त भी वेबसाइट ओपन नहीं होता|
- वेबसाइट को सजाने के लिए अलग अलग डिजाइन वाले Plugin का इस्तेमाल किया जाना|
- आपने अपने वेबसाइट पर 1MB जितना साइज वाले फोटो को इस्तेमाल कर रखे हो जिससे वेबसाइट पूरी तरह खुलने में काफी समय ले रहा है|
ये सब कारन होते है वेबसाइट के स्पीड की स्लो होने के|
वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को कम कैसे करें
वेबसाइट की लोडिंग स्पीड बहुत ज्यादा होने से ब्लॉग पोस्ट इंडेक्स नहीं होते इसीलिए आपको अपने वेबसाइट के लोडिंग स्पीड को कम से कम रखने की कोसिस करनी चाहिए| वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को कम करने के लिए निम्लिखित कार्य कर सकते हैं|
- एक अच्छी होस्टिंग पर वेबसाइट को होस्ट करके|
- सजावटी WordPress plugin का कम से कम इस्तेमाल करके|
- सिंपल और सामान्य आकर के Font साइज को अपने वेबसाइट में इस्तेमाल करके|
- 30KB - 40KB के फोटो का इस्तेमाल करके|
ऊपर बताये गए कामो को करके आप अपने वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को बहुत कम कर सकते है जिससे आपकी वेबसाइट गूगल के Crawling के वक्त जल्द से जल्द खुल जाये और ब्लॉग पोस्ट इंडेक्स होने लग जाये|
5. Crawled currently not indexed क्या है? | कारन
Crawled currently not indexed का सीधा सा मतलब है की गूगल ने आपके द्वारा सबमिट URL वाले पोस्ट को Crawl कर लिया है लेकिन गूगल उस URL या ब्लॉग पोस्ट को अभी इंडेक्स नहीं किया है या भविष्य में भी कोई गेरेंटी नहीं है की इंडेक्स होगा|
Crawled currently not indexed होने का निम्नलिखित कारन हो सकते है
- आपने थिन कंटेंट लिखा है अर्थात आपने जो आर्टिकल/ब्लॉग इंडेक्स के लिए दिया है वो बहुत छोटा है जिसको गूगल समझ रहा है की इसमें कोई खास जानकारी नहीं दी गयी है|
- हो सकता है आपने कुछ ऐसे टॉपिक पे आर्टिकल लिखा है जिसपे पहले से ही लाखो लोगो ने आर्टिकल लिख कर अपना पोस्ट इंडेक्स करा चुके है इसीलिए गूगल को आपका पोस्ट कोई खास पोस्ट नहीं लग रहा है|
- अगर सब कुछ ठीक होने पर भी आपका पोस्ट Crawled currently not indexed हो रखा है तो गूगल के पास समय नहीं था आपके पोस्ट को इंडेक्स करने का इसिलए वो बाद में आपके पोस्ट को इंडेक्स कर लेगा|
इत्यादि|
Crawled currently not indexed को कैसे ठीक करें?
Crawled currently not indexed को ठीक करने के लिए आप निम्नलिखित चीजे कर सकते है अपने ब्लॉग पोस्ट को इंडेक्स करने के लिए|
- अपने आर्टिकल को कम से कम 650 शब्दो से अधिक लम्बी लिखे|
- आपके कम्पेटेटर से ज्यादा अच्छा और ज्यादा जानकारी देने की कोसिस करे|
- खुद से गूगल सर्च कंसोल में जाकर आर्टिकल इंडेक्स करने के लिए रिक्वेस्ट करें|
इत्यादि|
इस 10 कारन वेबसाइट के आर्टिकल का इंडेक्स ना होने के लेख में बताये गए सभी कारन और हल रेक्टिकली सॉल्व किया गया है, इस ब्लॉग पोस्ट में बताये गए सभी तरीके मुख्य है जिसके कारन ब्लॉग पोस्ट इंडेक्स नहीं होते और Discovered - currently not indexed दिखते रहते है इसीलिए इस लेख में बताये गए तरीको को अपनाने से आप लोगो के ब्लॉग पोस्ट जरूर इंडेक्स होने लग जायेंगे|
👍👍👍👍👍
ReplyDelete