यु तो आज के समय में जिस भी व्यक्ति को मेक मनी ऑनलाइन के बारे में पता चलता है वो जरूर चाहता है की वो भी घर पर बैठे कुछ पैसे ऑनलाइन अपने मोबाइल फ़ोन से कमाने लग जाये|
अगर आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएंगे इसके बारे में यूट्यूब पर वीडियो देखेंगे तो आपको देखने को मिलेगा की ₹1600/घंटा कैसे कमाए, ₹2000/घंटा कैसे कमाए| इन वीडियोस में आपको अधिकतर वीडियो ऐसे होते है जो केबल व्यूज के लिए बनाये गए होते हैं|
ये सही बात है की ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाए जा सकते है लेकिन ये सच नहीं है की आप अपने मोबाइल में 1-2 घंटे छोटे मोठे काम करके हज़ारो रूपए कमाने लग जाये और वो भी तुरंत काम किया और पैसे आपको मिल जाये|
ऑनलाइन बहुत से तरीके है पैसे कमाने के जिससे आप लाखो रूपए कमा सकते है लेकिन लाखो रूपए कमाने के लिए उस तरीके के काम को पहले सीखना होता है क्योंकि हर कोई ऑनलाइन काम करके लाखो रूपए कमा सकते तो कोई भी व्यक्ति डॉक्टर या इंजीनियर क्यों बनता|
इस लेख में 5 ऐसे वेबसाइट बताये गए है जिसमे आप छोटे मोटे दिए हुए टास्क को करके तुरंत पैसे कमा सकते है इन कामो के लिए आपको बहुत ज्यादा ज्ञानी होने कभी जरुरत नहीं| बहुत से ऐसे वेबसाइट है जहा हज़ारो की संख्या में छोटे-छोटे काम दिए जाते है और उस काम को कम्पलीट करके आप पैसे कमा सकते है|
इस लिस्ट में बताये गए सभी वेबसाइट ऐसे है जिसमे आपने बिलकुल सही सही काम किया तो आप दिन के कम से कम ₹500 तक बेजिझक आराम से कमा सकते हैं| में आपको झूटी दिलासा नहीं दे सकता की आप ₹1600/घंटा कमाने लग जायेंगे लेकिन इतना तो जरूर है की आप कम से कम ₹500 तक या थोड़े कम और थोड़े ज्यादा भी कमा सकते हैं|
मैंने इस लिस्ट में बताये गए अधिकतर वेबसाइट पर खुद काम करके देखा है उसी के आधार पर मई आपको जानकारी देने की कोशिश कर रहा हु|
Top 5 Micro Job websites
जिन वेबसाइट पर पर छोटे छोटे काम को करने के पैसे मिलते है उन वेबसाइट को Micro Job वेबसाइट कहते है|
आज में 5 Micro Job वेबसाइट बताने वाला हु जिसपे छोटे छोटे काम करके पैसे कमाए जाते हैं|
1. Microworkers
gmail ID बनाना
- यूट्यूब वीडियो देखना
- वेबसाइट पर विजिट करना
- किसी सोशल मीडिया पोस्ट और पेज को लिखे करना
- किसी एप्प को इनस्टॉल करके sign up करना
- Data Entry
2. Rapidworkers
Rapidworkers वेबसाइट भी Micro Job वेबसइट है ये भी बिलकुल सही वेबसाइट है और आपको पेमेंट जरूर करती है| Rapidworkers वेबसाइट को Microworker वेबसाइट का कॉपी कह सकते हैं| क्योंकि इन दोनों वेबसाइट में लगभग एक ही तरीके का काम आता है इस वेबसाइट में भी एक एक काम 5-10 मिनट का होता है और आपको एक एक काम के ₹7 से ₹200 तक मिलते हैं| बड़े पैसे वाले काम अधिकतर KYC करने वाले होते हैं| इस वेबसाइट पर निम्न प्रकार के काम करने को मिलते हैं|
- यूट्यूब वीडियो को देखकर वोटिंग करने का
- फोटो अपलोड करने का
- सोशल मीडिआ पेज को Like या follow करने का
- gmail ID बनाना
- यूट्यूब वीडियो देखना
- वेबसाइट पर विजिट करना
- किसी सोशल मीडिया पोस्ट और पेज को लिखे करना
- किसी एप्प को इनस्टॉल करके sign up करना
- Data Entry
इत्यादि| Rapidworkers.com
यह वेबसाइट भी Microworker वेबसाइट की तरह ही काम करता है| किसी व्यक्ति को फॉलोवर बढ़ाना है, यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाना है, किसी वीडियो के बारे में रिव्यु लेना है तब वो व्यक्ति इन Microworker और Rapidworkers जैसे वेबसाइट से अपना काम करवाते है और आपसे देते है| जब हम काम कम्पलीट करके देते हैं तब वेबसाइट वाले कुछ पैसे हमे भी दे देते हैं|
अगर आप घर बैठे पार्ट टाइम काम करके पैसे कमाना चाहते है तो 2022 में पार्ट टाइम में ऑनलाइन पैसे कमाने के 11 आसान तरीके इस लेख को पढ़े|
3. Go Daily
Go Daily ये कोई वेबसाइट नहीं बल्कि ये एक एप्लीकेशन है जिसके इस्तेमाल से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं| अच्छा खसा से मतलब है इस ऐप को अगर आप लगातार एक घंटे तक इस्तेमाल करते हैं तब जाके कहीं ₹20-₹40 तक कमा सकते है तो सीधा सा अर्थ ये है की अगर आप चाहते है की हर दिन 1 घंटा एंटरटेनमेंट का वीडियो देख कर ₹40 कमा पाए तो आप ये एप्लीकेशन जरूर इस्तेमाल कर सकते है| इस एप्लीकेशन में आप निम्नलिखित प्रकार से पैसे कमा सकते है
- Comedy वीडियो देखकर
- न्यूज़ पढ़कर
- गेम खेलकर
4. Paid to read email
जैसा की आप इस वेबसाइट के नाम से ही समझ सकते है की ये वेबसाइट किस बारे में है| ये बहुत ही सही वेबसाइट है Micro work करके पैसा कमाने का| इस वेबसाइट में Sign Up करते ही आपको $3 मिलता है आपके अकाउंट में और अगर आप $15 कमा लेते है तब आप अपना अमाउंट निकल सकते है| ये वेबसाइट बिलकुल जेनुइन है| इस वेबसाइट में आप निम्न प्रकार के कार्य करके पैसे कमा सकते हैं|
- केबल ईमेल पढ़कर पैसे कमाना
- वीडियो देखकर पैसे कमाना
- Survey में भाग लेकर पैसे कमाना
इत्यादि| Paid to read email
ये वेबसाइट आपको केबल एक ईमेल पढ़ने का आपको ₹7 तक देती है लेकिन आपको हर दिन लिमिटेड इमेल्स मिलते है जिसको आप पढ़ सकते है| इस वेबसाइट में एक घंटा काम करके आप ₹70-₹100 तक आराम से कमा सकते है इससे ज्यादा भी कमा सकते है|
5. ClickWorker
ये बहुत ही फेमस वेबसाइट है पहले इस वेबसाइट पर छोटे छोटे काम करके बहुत पैसे कमाए जाते थे और आज भी कमाए जाते है| अगर आपको थोड़ी बहुत भी इंग्लिश समझना आता है तब आप इस वेबसाइट पर काम करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं| इस वेबसाइट में लैपटॉप, कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन से निम्न काम सकते हैं|
- सर्वे में पार्टिसिपेट करना
- Data को ऑनलाइन सर्च करके इनफार्मेशन बताना
- दिए गए टॉपिक के ऊपर डिस्क्रिप्शन या ब्लॉग लिखना
- Proofreading करना
- एप्लीकेशन डिजाइन या एप्लीकेशन टेस्ट करना
इत्यादि| ClickWorker
ClickWorker वेबसाइट में बड़े बड़े कंपनी और आर्गेनाईजेशन अपना सर्वे करने के लिए एप्लीकेशन टेस्ट करने के लिए और डाटा को इकट्ठा करने के लिए ClickWorker को काम देती है जब काम कम्पलीट होता है तब वेबसाइट को पेमेंट मिलता है उसके बाद जिन्होंने काम किया उसको पेमेंट मिलता है| ClickWorker वेबसाइट में आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है अगर आप इसमें अच्छा काम करते है तब|
