Step By Step ब्लॉग्गिंग कैसे सुरु करते हैं | How to start Blogging in Hindi

 


ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको में ब्लॉग्गिंग सबसे पुराना और सबसे अच्छा तरीको में चुना जाता है| क्या आप Step By Step ब्लॉग्गिंग कैसे सुरु करते है इसके बारे में जानते हैं| चलिए आज जानते है ब्लॉग्गिंग को पहली बार सुरुवात करने वाला व्यक्ति Step By Step ब्लॉग्गिंग कैसे सुरु कर सकता हैं|

ब्लॉग्गिंग की सुरुवात 1997 से हुई थी| उस समय वेबसाइट को बनाने के लिए लोग बहुत भरी रकम वेबसाइट बिल्डर को देते थे क्योंकि उस समय वेबसाइट और ब्लॉग्गिंग प्रचलित नहीं थी| 

आज के समय में अपना खुद का वेबसाइट बनाना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है और बवेबसाइट बनाकर ब्लॉग्गिंग करना भी बहुत बड़ी बात नहीं है| 

ब्लॉग्गिंग करने के लिए वेबसाइट का होना जरूरी है| चलिए जानते है दो तरीके जो सबसे अधिक प्रचलित है ब्लॉग्गिंग वेबसाइट बनाकर ब्लॉग्गिंग की सुरुवात करने के लिए साथ ही एक Beginner Step By Step ब्लॉग्गिंग कैसे सुरु करता है| 

ब्लॉग्गिंग सुरु करने के दो तरीके

ब्लॉग्गिंग सुरु करने के दो तरीको में पहला तरीका आता है Blogger पर वेबसाइट बनाकर ब्लॉग्गिंग की सुरुवात करना और ये एक ब्लिकुल फ्री तरीका है ब्लॉग्गिंग की सुरुवात के लिए| दूसरा तरीका है WorPress पर वेबसाइट बनाकर ब्लॉग्गिंग की सुरुवात करना इसमें ब्लॉग्गिंग को सुरुवात करने के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं| 

ब्लॉगर पर ब्लॉग्गिंग कैसे सुरु करते हैं? | Step by Step Blogging guide

एक Beginner Step By Step Blogger पर वेबसाइट बनाकर ब्लॉग्गिंग कैसे सुरु करता है वो निम्नलिखित चरणों के द्वारा जानते हैं| 

STEP 1.  गूगल पर Blogger.Com पर जाकर SIGN UP कीजिये और बिलकुल फ्री में अपने लिए एक वेबसाइट बनाइये| 

STEP 2. अपना वेबसाइट ब्लॉगर पर बना लेने के बाद उसको एक प्रोफेशनल Look या डिजाइन दीजिये जिससे आपका वेबसाइट बिलकुल प्रोफेशनल दिखे| 
ब्लॉगर पर इस फोटो में दिखाए गए वेबसाइट की तरह अपना वेबसाइट बना सकते हैं| 

ऊपर दिखाए गए तस्वीर के के जैसा आप अपना वेबसाइट बना लीजिये| (गूगल पर Free Blogger Templet सर्च करके ढूंढेंगे तो आपको बहुत सरे वेबसाइट मिल जायेंगे जहा पर फ्री में प्रोफेशनल दिखने वाले ब्लॉगर के टेमपलेट डाउनलोड करने को मिल जाते हैं) 

STEP 3. अपने ब्लॉगर के वेबसाइट को ब्लॉग्गिंग के लिए सेटअप करें| अगर आप वीडियो में देख देख कर ब्लॉगर के वेबसाइट का सेटअप करना चाहते है तो आप यूट्यूब पर How To Setup Blogger Website सर्च करके ब्लॉगर वेबसाइट के सेटअप की वीडियो देख सकते है| 

STEP 4. अगर आप ब्लॉगर के द्वारा मिले ____ .blogspot.com वाले डोमेन नेम अपने वेबसाइट के लिए रखना चाहते है तो ठीक है लेकिन मेरी यही सलाह रहेगी की आप कम से कम अपने लिए _____.com या _____.in वाला प्रोफेशनल डोमेन नेम लेकर अपने ब्लॉगर वेबसाइट से कनेक्ट कर दें| प्रोफेशनल डोमेन नेम से आपके वेबसाइट की अथॉरिटी बनती है|

STEP 5. कम से कम 8-10 ब्लॉग पोस्ट लिखने के बाद अब आप अपने वेबसाइट को पब्लिकली और गूगल को अपने वेबसाइट में आने वाले कंटेंट के बारे में बताने के लिए अपने वेबसाइट को गूगल सर्च कंसोल से कनेक्ट कीजिये| वेबसाइट के ब्लॉग पोस्ट को गूगल में इंडेक्स और रैंक करने के लिए सर्च कंसोल से कनेक्ट करना जरूरी है| 

STEP 6. अपने वेबसाइट को पूरी तरह सेटअप करने के बाद नियमित तोर पर क्वालिटी ब्लॉग पोस्ट लिखना चालू करे और कम से कम 50-60 ब्लॉग पोस्ट लिख लेने के बाद आपके वेबसाइट के परफॉरमेंस देखे और गलतियों का सुधार करें| 

STEP 7. 50-60 ब्लॉग पोस्ट लिख लेने के बाद जब आपके ब्लॉगर की वेबसाइट पर रोजाना 3000+ ट्रैफिक आना चालू कर दें तब आप अपने वेबसाइट को गूगल एडसेंस से मॉनिटाइज कर दे| अगर आप एफिलिएट के लिए ब्लॉग लिखते हैं तो आप पहले दिन से ही अपने ब्लॉग को प्रोडक्ट की लिंक देकर अपने वेबसाइट को मॉनिटाइज कर सकते हैं| 


WordPress पर ब्लॉग्गिंग कैसे सुरु करते हैं? | Step by Step Blogging guide

एक Beginner जिसको ब्लॉग्गिंग के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं उसको Blogger पर वेबसाइट बनाकर ब्लॉग्गिंग की सुरुवात करनी चाहिए| 

लेकिन अगर आप ब्लॉग्गिंग के बारे में जानते है और आप WordPress पर वेबसाइट बनाकर ब्लॉग्गिंग की सुरुवात करना चाहते हैं तो Step By Step ब्लॉग्गिंग कैसे सुरु करते है वो निम्नलिखित चरनो द्वारा समझते हैं| 

STEP 1. वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाकर ब्लॉग्गिंग करने के लिए सबसे पहले वेब होस्टिंग की जरुरत पड़ती है इसलिए आपके बजट के अनुसार सबसे बेस्ट होस्टिंग कोन सी है उसको रिसर्च करके ढूंढे|

STEP 2. अगर आपने पहले वेब होस्टिंग नहीं खरीदी है तो में सलाह दूंगा की आप Hostinger से वेब होस्टिंग ख़रीदे क्योंकि इसका कस्टमर सर्विस अच्छा होने के साथ साथ इसकी वेब होस्टिंग काफी सस्ती मिल जाती है|
फ्री का वेब होस्टिंग या बहुत सस्ती होस्टिंग से हमेशा बचना चाहिए क्योंकि ये आपके वेबसाइट को पूरी तरह डूबा सकते हैं| 

STEP 3. वेब होस्टिंग ले लेने के बाद आप अपने वेबसाइट का डोमेन नेम कनेक्ट करे और होस्टिंग में WordPress को इनस्टॉल करे| WordPress के इनस्टॉल करने के बाद आपका वेबसाइट इस विशाल इंटनेट की दुनिया में आ चूका है| 

STEP 4. जब आपका वेबसाइट बन जाता है तब आप WordPress के के Admin में लॉगिन करने के बाद आप अपने वर्डप्रेस वेबसाइट को कस्टमाइज करना सुरु कीजिये| 

STEP 5. वेबसाइट को प्रोफेशनल look देने के लिए अच्छे अच्छे थीम आते हैं उसका चयन कीजिये| एक अच्छा थीम को इनस्टॉल कर लेने के बाद उस थीम को अपने ब्लॉग्गिंग Niche और केटेगरी के हिसाब से कस्टमाइज कीजिये| 

 STEP 6. कम से कम 8-10 ब्लॉग पोस्ट लिखने के बाद अपने वेबसाइट को गूगल में इंडेक्स करने के लिए और ब्लॉग पोस्ट को रैंक करने के लिए गूगल सर्च कंसोल से कनेक्ट कीजिये जिससे आपके वेबसाइट के ब्लॉग पोस्ट जल्दी रैंक हो|

STEP 7. अपने वेबसाइट को पूरी तरह सेटअप करने के बाद नियमित तोर पर क्वालिटी ब्लॉग पोस्ट लिखना चालू करे और कम से कम 50-60 ब्लॉग पोस्ट लिख लेने के बाद आपके वेबसाइट के परफॉरमेंस देखे और गलतियों का सुधार करें|

STEP 8. 50-60 ब्लॉग पोस्ट लिख लेने के बाद जब आपके ब्लॉगर की वेबसाइट पर रोजाना 3000+ ट्रैफिक आना चालू कर दें तब आप अपने वेबसाइट को गूगल एडसेंस से मॉनिटाइज कर दे| अगर आप एफिलिएट के लिए ब्लॉग लिखते हैं तो आप पहले दिन से ही अपने ब्लॉग को प्रोडक्ट की लिंक देकर अपने वेबसाइट को मॉनिटाइज कर सकते हैं|

निष्कर्ष

ब्लॉगिंग आप चाहे Blogger पर वेबसाइट बनाकर करें या WordPress पर वेबसाइट बनाकर आपको रिजल्ट दोनों में बराबर मिलते है| रिजल्ट कितना जल्दी मिलता है वो निर्भर करता है आपके ब्लॉग्गिंग स्किल्स, ब्लॉग की क्वालिटी और मेहनत पर| इस ब्लॉग पोस्ट में हमने Step By Step ब्लॉग्गिंग कैसे सुरु करते हैं इसके बारे जाना| अगर आपको हर एक STEP चाहे Blogger का हो या WordPress का वीडियो के फॉर्मेट में देखना है तब आप यूट्यूब पर हर एक STEPS की वीडियो फ्री में उपलब्ध है देख सकते हैं|   

HIMANSHU

मेरा नाम हिमांशु है और में इस वेबसाइट का लेखक और एडिटर हु| मेरा हमेशा यही कोशिश रहेगा की आपको इस वेबसाइट पर जो भी लेख मिले वो पूरी तरह से सही हो और आपको आपके सवालो के सभी जवाब सरल भाषा में मिले|

Post a Comment

Previous Post Next Post