क्या आपने भी ब्लॉग्गिंग के बारे में सुना है और ब्लॉग्गिंग को सीखने की जिज्ञासा रखते है तो चलिए जानते है कुछ महत्वपूर्ण सवालो के जवाब जो एक ब्लॉगर को जानना चाहिए ब्लॉग्गिंग शुरू करने से पहले इस लेख में “ब्लॉग्गिंग शुरू करने से पहले 21 महत्वपूर्ण सवाल और जवाब|”
ब्लॉग्गिंग से जुड़े 21 महत्वपूर्ण सवाल और जवाब
प्रश्न 1. क्या वेबसाइट को ही Blog कहते हैं?
उत्तर जिस वेबसाइट में केवल जानकारी देने के लिए निरंतर ब्लॉग पोस्ट लिखा जाता है और जानकारी प्रदान की जाती है (ब्लॉग में किसी भी प्रकार की जानकारी दी जा सकती है) उसको ब्लॉग्गिंग वेबसाइट या Blog कहा जाता है| जिस वेबसाइट पर कोई सामान बेचा जा रहा है या कोई मूवी डाउनलोडिंग वेबसाइट है या कोई टिकट बुकिंग वेबसाइट है इनको ब्लॉग वेबसाइट नहीं कहेंगे|
हर ब्लॉग को वेबसाइट कहते है लेकिन हर प्रकार का वेबसाइट Blog या ब्लॉग्गिंग वेबसाइट नहीं कहलाता|
प्रश्न 2. ब्लॉगर कौन होता है?
उत्तर जो व्यक्ति ब्लॉग्गिंग वेबसाइट का मालिक होता है, जो व्यक्ति हर दिन ब्लॉग पोस्ट लिखकर वेबसाइट पर पब्लिश करता है उसको ब्लॉगर कहते हैं| ब्लॉगर वेबसाइट का मालिक और लेखक दोनों हो सकता है|
प्रश्न 3. ब्लॉग पोस्ट क्या होता है?
उत्तर जिस पोस्ट पर ब्लॉगर के द्वारा जानकारियाँ लिखी जाती है व जिसको कोई भी व्यक्ति जानकारी प्राप्त करने के लिए पढ़ सकता है उसको ब्लॉग पोस्ट कहते हैं|
प्रश्न 4. Niche क्या होता है?
उत्तर Niche का सीधा सा मतलब हम समझ सकते हैं कैटेगरी या टॉपिक| जिस कैटेगरी या टॉपिक से रिलेटेड आपके ब्लॉग पर जानकारियाँ दी जाती है उसको Niche कहते हैं|
प्रश्न 5. वेबसाइट का Niche क्या होता है?
उत्तर एक वेबसाइट पर जिस टॉपिक से जुड़े आर्टिकल लिखे जाते है या जिस किसी क्षेत्र, व्यक्ति, समाज या वस्तु से जुड़े विषयो पर ब्लॉग पोस्ट लिखे जाते है उसको वेबसाइट का Niche कहते है|
(उदहारण के लिए कोई व्यक्ति अपने वेबसाइट पर नए नए मोबाइल फ़ोन, कैमरा, टेलीविज़न, स्मार्ट घड़ी, लैपटॉप व कंप्यूटर के बारे में रिव्यु, न्यूज़ या इस्तेमाल करने के बारे में ब्लॉग पोस्ट लिखता है तो इस वेबसाइट को टेक्नोलॉजी के Niche में रखेंगे या टेक्नोलॉजी Niche बोलेंगे क्योंकि ये नए टेक्नोलॉजी के अविष्कारों के बारे में जानकारी दे रहा है)
प्रश्न 6. Micro Niche क्या होता है या Micro Niche किसे कहते हैं|
उत्तर कोई वेबसाइट जो केवल एक ही प्रकार या केटेगरी के वस्तु या विषय के बारे में बात करता है उसको Micro Niche वेबसाइट कहते हैं| जैसे:- कोई व्यक्ति ऑनलाइन वेबसाइट बनाकर महिलाओं के फैशन से जुडी चीजे बेचना चाहता है लेकिन महिलाओं से जुड़े अलग अलग तरह के कपडे, गहने, परफ्यूम व जूते जैसे ढेरो सामान न बेचकर केबल लेहेंगा बेचने का सोचा है इस स्तिथि में वेबसाइट पर केबल लेहेंगा बेचा जाएगा इसलिए लेहेंगा को Micro Niche कहेंगे|
प्रश्न 7. क्या केटेगरी और Niche एक ही होता है?
उत्तर एक Niche(जिस विशेष वस्तु, विषय या क्षेत्र के आधार पर वेबसाइट बनाया जाता है) जिसमे बहुत से अलग प्रकार के विषयो में बताया जा सकता है उसके अंदर बहुत से केटेगरी बनाये जा सकते है, और अगर उसी Niche के आधार पर कोई Micro Niche वेबसाइट बनाने का निर्णय किया जाये तब उस बड़े Niche के वेबसाइट में से किसी केटेगोरी से जुड़ा पूरा का पूरा Micro Niche वेबसाइट बनाया जा सकता है|
प्रश्न 8. एक वेबसाइट पर कितने प्रकार के Niche से जुड़े आर्टिकल या ब्लॉग पोस्ट लिखा जा सकता है?
उत्तर एक वेबसाइट पर आपके अनुसार कितने भी Niche से जुड़े ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हैं इससे आपके वेबसाइट पर नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता लेकिन आपका Niche गूगल के प्राइवेसी पॉलिसी के अनुसार चुना हुआ होना चाहिए|
प्रश्न 9. एक Beginner को अपने वेबसाइट पर कितने Niche से जुड़े ब्लॉग पोस्ट लिखने चाहिए?
उत्तर अभी ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में धीरे धीरे कॉम्पिटिशन हो रहा है और गूगल भी बहुत स्मार्ट हो गया है इसलिए एक Beginner को सुरुवात में एक ही प्रकार के Niche से जुड़े ब्लॉग पोस्ट लिख कर और रैंक कर अपने ब्लॉग की गूगल के नजर में अथॉरिटी बनानी चाहिए| अगर आपने न्यूज़ वेबसाइट बनाया है तब आप आपने मन के अनुसार अनेको प्रकार के Niche से जुड़े आर्टिकल लिख सकते है|
प्रश्न 10. वेबसाइट की अथॉरिटी क्या होती है?
उत्तर जब आप निरंतर अपने वेबसाइट पर अपने Niche से जुड़े आर्टिकल डालते रहते है और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगता है तब गूगल आपको अच्छे वेबसाइट के केटेगरी में रखने लगता है क्योंकि गूगल को लगता है आपसे User को अच्छी जानकारी मिल सकती है| अथॉरिटी वेबसाइट के Domain Name की होती है अगर आपके वेबसाइट से आपके Domain हटा कर कोई दूसरा Domain Name कनेक्ट कर दिया जाये तो जिसकी अथॉरिटी 0 है, तब आपके वेबसाइट की अथॉरिटी भी 0 हो जाएगी|
प्रश्न 11. Domain Name क्या होता है?
उत्तर डोमेन नेम को आपके वेबसाइट का एड्रेस समझा जा सकता है| इस विशाल इंटरनेट की दुनिया में आपके वेबसाइट को ढूढने के लिए व आपके वेबसाइट के पहचान के लिए Domain Name रखा जाता है|
प्रश्न 12. Domain Authority क्या होता है|
उत्तर जब आप अपने वेबसाइट पर नियमित रूप के क्वालिटी कंटेंट डालते है और पाठक आपके वेबसाइट पर नियमित रूप से जानकारी पढ़ने आते है तब गूगल के नजर में आपके वेबसाइट के Domain Name की अथॉरिटी बनती है गूगल को लगता है आपके Domain Name जो आपके वेबसाइट का एड्रेस है वहाँ पर (आपके वेबसाइट पर) बहुत सही जानकारियाँ लोगो को मिलती है जिससे आपके Domain की अथॉरिटी बढ़ती है|
प्रश्न 13. होस्टिंग क्या होता है?
उत्तर होस्टिंग को आमतौर पर वेब होस्टिंग के नाम से जानते है| वेब होस्टिंग एक प्रकार का इंटरनेट की दुनिया में एक सर्वर होता है जहा पर हमारे वेबसाइट से जुड़े सभी प्रकार के जानकारी को स्टोर करके रखा जाता है| जब किसी वेबसाइट को वेब होस्टिंग से जोड़ दिया जाता है तब उस वेबसाइट को इंटरनेट की मदद से दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर देखा जा सकता है|
प्रश्न 14. रिन्यूअल क्या होता है?
उत्तर शायद आपमें से अधिकतर व्यक्ति इस बारे में जानते होंगे लेकिन जो नहीं जानते वो इस प्रकार समझ सकते है की Domain Name और Hosting दोनों इंटरनेट की दुनिया में एक स्थान और जगह की तरह है जिसको ख़रीदा जाता है या रेंट पर लिया जाता है| जब Domain Name और Hosting का रेंट ख़तम होने को जाता है तब दोबारा पैसे देकर इस Domain Name और Hosting को रेंट पर लिया जाता है इसी प्रक्रिया को रिन्यूअल कहा जाता है|
प्रश्न 15. Keywords क्या होता है?
उत्तर कीवर्ड एक सब्द या एक लाइन हो सकता है जिसके बारे में गूगल के पास जानकारी है और आप वह जानकारी जानना चाहते है| जब आप गूगल के सर्च बॉक्स में उस सब्द या लाइन को डालकर सर्च करते है जिसके बारे में जानकारी जननी है तब उस सब्द या लाइन से गूगल समझता है की आप किस बारे में जानकारी पाना चाहते हैं|
प्रश्न 16. Keyword डिफिकल्टी क्या होता है?
उत्तर गूगल में एक एकसमान विषय के बारे में लाखो लोग जानकारी लिखते है जिससे पैसे कमाया जा सके क्योंकि गूगल के पास बहुत लिमिटेड जगह होता है यूजर को सही जानकारी देने के लिए इस कारण गूगल कुछ सर्ते लागु करता है लाखो Keyword में से सही कीवर्ड को रैंक करने के लिए| जिस कीवर्ड की रैंकिंग जितना ज्यादा मुश्किल होता है उस कीवर्ड को उतना डिफिकल्ट कीवर्ड बोला जाता है|
प्रश्न 17. क्या ब्लॉग्गिंग करने के लिए पैसे देकर कोर्स करना जरुरी है?
उत्तर नहीं, ब्लॉग्गिंग सिखने के लिए व लिए आपको एक भी रूपए का कोर्स खरीदकर सिखने की जरुरत नहीं है क्योंकि ब्लॉग्गिंग करने से आता है और दूसरी बात आपको यूट्यूब पर इतनी सारी ब्लॉग्गिंग के कोर्स के यूट्यूब वीडियो देखने को मिल जायेंगे की जितना आप एक ख़रीदे हुए कोर्स के अंदर नहीं पा सकते|
प्रश्न 18. जिस व्यक्ति ने हाल ही में ब्लॉग्गिंग का नाम सुना है और ब्लॉग्गिंग करना सुरु वो ब्लॉग्गिंग से कितने दिनों में पैसे कमाने लग जायेगा?
उत्तर इस तरह के व्यक्ति को कम से कम 1 साल तक जरूर लगेगा ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने लग जाने के लिए हो सकता है वो किसी कारन से बहुत पहले ही पैसे कमाने लग जाये लेकिन एक Beginner जिसको ब्लॉग्गिंग के बारे में हर एक चीज सीखना है उसको ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने में कम से कम 1 साल लगेंगे| कितना जल्दी पैसे कमायेगा वो निर्भर करता है वो कितना जल्दी चीजों को सीखता है और कितना ज्यादा मेहनती और चीजों को सिखने का इक्छुक है|
प्रश्न 19. ब्लॉग वेबसाइट को बनाने में कितना खर्चा आता है?
उत्तर अभी के समय में ब्लॉग वेबसाइट बनाने के लिए आपको एक भी रूपए खर्च करने की जरुरत नहीं क्योंकि गूगल के ब्लॉगर वेबसाइट से आप खुद का अपना प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते है लेकिन अगर आप WordPress पर अपना प्रोफेशनल वेबसाइट बनाना चाहते है तो आपको एक साल की अच्छी होस्टिंग के साथ वेबसाइट बनाने में लगभग 2500-3000 तक रूपए लग सकता है|
प्रश्न 20. Blogger क्या है?
उत्तर Blogger गूगल का ही एक ऑनलाइन Open Source प्लेटफार्म है जहा पर कोई भी व्यक्ति फ्री में अपना प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकता है वो भी फ्री ___.blogspot.com Domain Name के साथ|
प्रश्न 21. WordPress वेबसाइट क्या होता है?
उत्तर WordPress एक ऑनलाइन Open Source प्लेटफार्म है| WordPress प्लेटफार्म बहुत ही लोगो के द्वारा पसंद किया जाने वाला CMS (Content Management System) है| यहाँ पर वेबसाइट बनाकर हर प्रकार के कंटेंट को आसानी से मैनेज किया जा सकता है|
Tags:
TopFaQ