GS Meadia वेबसाइट में आपका स्वागत है|
GS Meadia वेबसाइट खास तोर पर इसलिए बनायीं गयी है की जिन प्रश्नो के उत्तर अभी भी गूगल के पास हिंदी भासा में उपलब्ध नहीं है उन प्रश्नो का उत्तर हिंदी भासा में उपलब्ध हो सके|
वेबसाइट का उद्देश्य
में एक ब्लॉगर हु और एक साल से ब्लॉग्गिंग कर रहा हु और सिख भी रहा हु| ब्लॉग्गिंग बहुत से लोगो के लिए आसान हो सकता है लेकिन जो वयक्ति बिलकुल सुरु से ब्लॉग्गिंग करना चाहता है या सीखना चाहता है तो उसको बहुत से छोटे मोटे दिक्कते आती रहती है लेकिन वह उन दिक्कत को दूर नहीं कर पाने पर कोई न कोई ऐसे कदम उठा लेते है जिससे वो अपना वेबसाइट को पूरी तरह गिरा देते है इसीलिए, मैंने जो छोटी से छोटी दिक्कतों का सामना किया है में उसके बारे में हिंदी भाषा में बताऊंगा जिससे आपको कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े|
GS Meadia के इस वेबसाइट पे आपको और भी बहुत सी चीजों के बारे में जानने को मिलेगा जैसे एंटरटेनमेंट से जुड़ी कुछ बातें और हिंदी भासा में बहुत सी तथ्यों की जानकारियां|
वेबसाइट के निर्माता
मेरा नाम हिमांशु है और में GS Meadia वेबसाइट का निर्माता और लेखक हूँ|
में B.Com का स्टूडेंट हूँ|
में एक ब्लॉगर और वेब डिजाइनर हुं| मुझे लगभग एक साल का ब्लॉग्गिंग का अनुभव है|
ब्लॉग्गिंग अपने पैशन को फॉलो करने का व पैसे कमाने के लिए एक बहुत अच्छा व सुरक्छित तरीका है अधिकतर लोग ब्लॉग्गिंग पैसे कमाने के लिए करते है| जिन लोगो को ब्लॉग्गिंग से जुडी एक एक परेशानिया व उसका समाधान पता है तो वो लोग पूरी निष्ठा से काम करके 3-4 महीने में ही अच्छा पैसे कमाने लगते हैं लेकिन जो लोगो पूरी तरह पहली बार से सुरुवात करते है उनको कुछ अधिक समय लग सकता है लेकिन में आपको एक रास्ता प्रदान करूँगा अपने अनुभव से जिससे आपको मेरी तरफ से कुछ हद तक सुविधा मिल सके आपके ब्लॉग्गिंग सिखने के सफर में|
Tags:
AboutUs