आज इस आर्टिकल में हम जानने वाले है 2022 में पार्ट टाइम में ऑनलाइन पैसे कमाने के 11 आसान तरीके जिससे एक स्टूडेंट जो पार्ट टाइम काम करके कुछ पैसे कमाना चाहता है और फुल टाइम ऑफिस में काम करने वाले जो कुछ एक्स्ट्रा इनकम कमाना चाहते है उनको बिना किसी परेशानी के काम मिल जाये और जल्द से जल्द थोड़े पैसे कमाने लगे|
इस लेख में बताये जा रहे सभी काम में रिजल्ट आपको जरूर मिलता है लेकिन आपको लगातार पूरी लगन से काम करने की जरुरत होती है|
बताये जा रहे सभी काम में आपको सुरुवात में बिलकुल रिजल्ट न मिले लेकिन आप कुछ महीने लगातार मेहनत करके अपने लिए एक ऐसा काम बना लेते है जिसको आप अपने करियर के रूप में भी चुन सकते हैं|
इस पोस्ट में केबल कौन कौन से काम कर सकते है उसके बारे में थोड़ी थोड़ी जानकारी दी गयी है लेकिन ऑनलाइन यूट्यूब और गूगल के मदद से निम्न में से कोई भी काम को बड़े आसानी से सीख सकते है क्योंकि इनके बारे में आपको बहुत से टीचर ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से पढ़ते हुए मिल जायेंगे|
इस ब्लॉग पोस्ट को ज्यादा लम्बा न करते हुए चलिए जानते है 2022 में पार्ट टाइम में ऑनलाइन पैसे कमाने के 11 आसान तरीके
ऑनलाइन पैसे कमाने के 11 आसान तरीके
1. फोटो एडिटिंग/वीडियो एडिटिंग/लोगो मेकिंग
शायद आप में से कुछ लोग सोच रहे होंगे की इन कामों से पैसे कैसे कमा सकते है या कुछ लोग जिन्होंने पहले भी इस बारे में सुना हे वो सोच रहे होंगे इन कामों से पैसे नहीं कमा सकते लेकिन ऐसा नहीं है|
कोई भी काम के पैसे आपको तभी मिलेगा जब आपके द्वारा किये जा रहे काम से किसी को फ़ायदा हो रहा हो वरना कोई आपको अपना नुकसान करके आपको पैसे क्यों देगा|
वैसे एक मोबाइल फ़ोन से भी आप बहुत पैसे कमा सकते है लेकिन फोटो एडिटिंग/वीडियो एडिटिंग/लोगो मेकिंग इन कामो के लिए आपको एक बहुत कम स्पेसिफिकेशन वाला भी लेकिन एक कंप्यूटर और लैपटॉप की जरुरत होगी|
फोटो एडिटिंग/वीडियो एडिटिंग/लोगो मेकिंग ये काम आप मोबाइल में कर सकते हे लेकिन आपको एक प्रोफेशनल के तरह काम करने के लिए व जैसा काम लोगो को चाहिए उस तरह के काम प्रोफेशनल सॉफ्टवेयर में ही किये जा सकते है| जब आपका काम पूरा प्रोफेशनल के तरह होगा तब आपके काम की कीमत होगी|
- लोगो को आपके काम पर भरोसा नहीं होना| लोगो को आपके काम पर भरोसा नहीं होता इसीलिए वो आपका अपना काम नहीं सौंपते|
- भरोसा दिलाने के लिए आप आपने खुद से प्रैक्टिस में एडिट किये हुए वीडियो और फोटो यूट्यूब फेसबुक या किसी वेबसाइट के द्वारा लोगो को दिखाइये जिससे काम देने वाले लोग आपके काम को देख सके और आपके काम को देखने व पसंद करने पर आपको काम जाऊर मिलेगा|
- काम पाने के लिए थोड़ा सब्र रखना जरूरी है| अगर आपको 1 महीने में लोगो से काम मांगने पर नहीं मिला तो थोड़ा और समय प्रतीक्षा कीजिये और छोटे बड़े कामो को सुरुवात में बिना पैसे देखे काम करते जाइये और आपने एक बढ़िया प्रोफाइल बनाये|
2. फोटो बेचना
सायद आप में से कुछ लोगो ने इस तरीके के बारे में सुन चुके होंगे अगर नहीं तो आप अपने मोबाइल फ़ोन के गैलेरी में रखे हुए फोटो को बेचकर भी पैसे कमा सकते हो|
फोटो बेचकर पैसे कमाने के लिए आपको कोई DSLR जैसे बड़े मेहेंगे कमरे की जरुरत नहीं है आप 10 से 15 हज़ार रूपए तक के मोबाइल फ़ोन से फोटो खींचकर बेच सकते हो|
इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको कोई बड़ा फोटोग्राफर बनने की कोई जरुरत नहीं है बस आपको कुछ इस तरह से फोटो खींचना आना चाहिए जिससे वो फोटो उनिक हो सुन्दर हो व् फोटो ऐसा हो जिसके आपको कोई पैसे दे|
आप अपने मोबाइल में किसी भी तरह के फोटो ले सकते है लेकिन आप वही फोटो बेचिये जो डिमांड में हे Imagesbazaar.com, Shutterstock.com, Gettyimages.com, और Stock.adobe.com ये कुछ ऐसे वेबसाइट है जहा आप अपना अकाउंट बनाकर फोटो बेच सकते है और आपके फोटो को ख़रीदे जाने पर आपको Rs 5 से लेकर Rs 25 तक वो भी एक डाउनलोड के पैसे मिलते है|
फोटो बेचकर पैसे कैसे कमा सकते है इसका पूरा जानकारी आप यूट्यूब से ले सकते है आपको बहुत से वीडियो मिल जायेंगे|
3. फ्रीलांसिंग
जो व्यक्ति ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके के बारे में जनता है तो उसने फ्रीलांसिंग के बारे में जरूर ही सुना होगा|
फ्रीलांसिंग का सीधा सा मतलब है आपके पास जो काम करने की कला/हुनर है और उसी काम की जरुरत किसी ऐसे व्यक्ति को है जिसके पास उस काम को करने वाला कोई व्यक्ति या साधन नहीं है तब वो व्यक्ति आपसे अपना काम करवाता है जिसके बदले वो आपको कुछ कीमत चुकाता है|
फ्रीलांसिंग में आप उन व्यक्तियों को उनका काम करके देते हो जिनको काम करवाना है वो काम कुछ भी हो सकता है जैसे Data Entry, Content Writing, Web Development, Web Designing, Photo Editing, Video Editing, Email Marketing, SEO, YouTube Thumbnail making…. इत्यादि अनेको काम जो काम आपको आता है वह काम आप क्लाइंट को करके देते हो और आपने सर्विस चार्ज करते हो|
Fiverr, People per Hour और Freelance ये सब कुछ वेबसाइट के नाम है जहा पर आप फ्रीलांसिंग करके पैसे कमा सकते हैं|
यूट्यूब पे आप फ्रीलांसिंग का काम कैसे कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी ले सकते हैं|
4. कंटेंट राइटिंग
अगर आप एक स्टूडेंट है या ऐसे व्यक्ति है जिनको लिखना बहुत पसंद है तो आप कंटेंट राइटिंग कर सकते है|
कंटेंट राइटिंग में मूल रूप से कंटेंट लिखना होता है| आपने गूगल पर बहुत सी चीजे सर्च किये होंगे जिसमे आपने बहुत से वेबसाइट में जा चुके होंगे| जब आपको किसी व्यक्ति या किसी चीज के बारे में जानना होता है तब आप गूगल पर सर्च करते है और जो रिजल्ट आता है उसे आप पढ़ते है|
गूगल पर मिलने वाली जानकारी जिसको हम पढ़ सकते है उसको कंटेंट बोलते है और उसी कंटेंट को लिखना कंटेंट राइटिंग कहलाता है|
कंटेंट राइटिंग में आपको वेबसाइट के मालिक के द्वारा एक विषय दिया जाता है व उस विषय के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बिंदुये बताई जाती है जिसके आधार पर आपको रिसर्च करके कंटेंट लिखना होता है|
जिन लोगो को पहले से ही अभ्यास है बड़े बड़े निबंधों और आर्टिकल को लिखने का उनको ये कंटेंट राइटिंग आसान लग सकता है और जिनको बिलकुल ज्ञान नहीं है की कंटेंट राइटिंग क्या होता है वो सोच रहे होंगे की ये बहुत मुश्किल काम है|
कंटेंट राइटिंग न तो बहुत आसान है और न ही बहुत मुश्किल कंटेंट तो कोई भी लिख सकता है लेकिन बेस्ट कंटेंट कैसे लिखते है वो आपको अभ्यास और अनुभव से पता चलता है|
अगर आप कंटेंट राइटिंग करना चाहते है तो पहले आप एक वेबसाइट जरूर बनाइये जहा आप कंटेंट लिखते हो और अभ्यास करते हो| एक अच्छा कंटेंट राइटर बनने के लिए आपको अधिक से अधिक पुस्तके और दूसरे अनुभवी लोगो के कंटेंट को पढ़ना चाहिए|
सुरुवात में हो सकता है आपको 1000 शब्द लिखने के Rs50 मिलते हो लेकिन जब आप एक प्रोफेशनल कंटेंट राइटर बन जाते है तब आप 1 शब्द लिखने के 3-4 रूपए चार्ज कर सकते है आसान शब्दों में 1000 शब्द के कंटेंट को लिखने के लिए Rs3000 से Rs4000
कंटेंट राइटिंग का काम सुरुवात में आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट से व फेसबुक ग्रुप में जुड़कर प् सकते है|
5. Get paid to test हिंदी जानकारी
अगर आपको इंग्लिश भाषा अच्छे से समझ आता है और आप थोड़ी बहुत इंग्लिश बोल लेते हैं तो आप इस तरीके से पार्ट टाइम में बहुत अच्छा पैसे कमा सकते हैं|
आज का समय इंटरनेट का समय है इसलिए हर व्यक्ति ऑनलाइन काम करना चाहती है और ऑनलाइन काम को करने के लिए आये दिन इंटरनेट की दुनिया में करोडो वेबसाइट, एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर बनते है| जो लोग चाहते है की उनका सामान मार्केट में सबसे ज्यादा बीके इसके लिए उनका प्रोडक्ट/सामान सबसे अच्छा होना चाहिए|
हर दिन जो करोडो वेबसाइट, एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर बनते है उनको मार्केट में छोड़ने से पहले टेस्टिंग के लिए दिया जाता है इसीलिए आप वह टेस्टर बन सकते है जो बड़े बड़े कंपनी के वेबसाइट, एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करने के बाद उसके बारे में अच्छी व बुरी चीजे बता सके|
ऑनलाइन टेस्टिंग करके आप पहले दिन से ही कमाई सुरु कर सकते है लेकिन ऑनलाइन टेस्टिंग के लिए आपको पूरा ज्ञान होना जरूरी है| ऑनलाइन टेस्टिंग के बारे में कैसे जाने वो आप इस लिंक में जाकर थोड़ी बहुत जानकारी ले सकते हैं| Usertesting और Trymyui ये दोनों टेस्टिंग वेबसाइट के कुछ उदहारण है|
6. यूट्यूब चैनल में वीडियो बनाना
कुछ लोगो ने महीने दो महीने म्हणत किया रिजल्ट नहीं आया छोड़ दिया और फिर सोचते है यूट्यूब से पैसे नहीं कमा सकते|
कुछ लोग जबरदस्ती काम कर रहे होते है जैसे जो काम करने में उनका मन नहीं लग रहा लेकिन मन मार कर वही काम कर रहे है ऐसे में लोग यूट्यूब जल्द ही छोड़ देते है|
अभी शॉर्ट वीडियो का जमाना है इसीलिए अभी के समय में आप एक दिन में 5 सॉर्ट वीडियो भी बना के डालते है तो ये पक्का है 1 वीडियो जरूर काफी व्यूज लाके देगा अगर आपका कंटेंट अच्छा है तो|
लोग गाने को सुनते सुनते या किन्ही लोगो का वीडियो देख के रिएक्शन वीडियो बनके भी लाखो पैसे कमाते है अब आप में से कुछ सोच रहे होंगे मई कैसे रिएक्शन वीडियो बनाऊ या कैसे करूँ, आप मूवी के फैक्ट वाले वीडियो, मेमेस वाले वीडियो, मोटिवेशन वाले वीडियो जैसे अनेको टॉपिक है जिसका शार्ट वीडियो बना सकते है वो भी बिना चेहरा दिखाए|
अभी के समय में आप लगातार हर एक दिन वीडियो डालकर 2-3 महीने मेहनत करते है तो आप जरूर एक अच्छा पैसे कमाने का जरिया बना लेंगे|
7. ऑनलाइन सिखाना
अगर आप यूट्यूब और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया एप्लीकेशन या वेबसाइट का इस्तेमाल करते है तो आपने जरूर कभी न कभी कोई ऐसा वीडियो देखा होगा जिसमे कोई व्यक्ति कुछ सीखा रहा है चाहे वो खाना बनाने के बारे में बता रहा हो या कोई काम करने के बारे में बता रहा हो या फिर किसी स्टूडेंट को पढ़ा रहा हो|
ऑनलाइन सीखने का अर्थ है आपको जो चीज आती है आप उसे लोगो को अपने पास बिठाकर सीखने की जगह वीडियो बनाकर या विडोकाल के द्वारा सीखा रहे हैं|
आप ऑनलाइन कुछ भी सीखा सकते है जो लोगो के लिए Helpful हो जैसे: कोई गाड़ी को ठीक से साफ़ करना, कोई म्यूजिकल इंस्टूरमेंट बजाना, म्यूजिकल इंस्टूरमेंट को ठीक करना, घर पर छोटे मोटे समस्याएं सीलन, पानी क लीकेज, सही तरह से घर में सामान कैसे लगाए जिससे घर सुन्दर रहे इत्यादि|
आपको जो काम अच्छे से आता है वो ऑनलाइन सीखा सकते हैं| आप कामो को वीडियो बना के सीखा सकते है अगर आपका काम लोगो को पसंद आएगा तो आप जरूर पैसे कमाएंगे|
अगर आप कोई प्रोफेशनल काम जैसे कोई सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल, डिजिटल मार्केटिंग के बारे में, इन्वेस्टमेंट के बारे में बहुत गहरी जानकारी देकर पैसे कमाना चाहते है तो आप ऑनलाइन खुद का कोर्स बनाकर बेच सकते हैं|
8. खुद का वेबसाइट बनाना
आप भी बिलकुल फ्री में गूगल पे जानकारी देने वाली वेबसाइट बना सकते हैं| जिस वेबसाइट पर आप जानकारी पढ़ रहे हैं वो भी एक ब्लॉग्गिंग वेबसाइट है और फ्री में बनायीं गयी है|
खुद का वेबसाइट बनाकर आप बहुत पैसे कमा सकते है लेकिन वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपको पहले ब्लॉग्गिंग कैसे करते है ब्लॉग्गिंग कैसे काम करता है इन सब के बारे में पूरी जानकारी समझनी होगी|
अगर आपको ब्लॉग्गिंग और वेबसाइट के बारे में कुछ नहीं पता तब पूरी लगन और निष्ठा से काम करने के बाद आपको कम से कम 1 साल लगेंगे लेकिन आप ब्लॉग्गिंग के बारे में अच्छी तरह से जान गए तो आप करोडो रूपए कमा सकते हैं| ब्लॉग्गिंग के बारे में हर एक चीज यूट्यूब में आप फ्री में सिख सकते हैं|
9. इन्फ्लुएंसर बनना
इन्फ्लुएंसर बनने का मेरा सीधा सा अर्थ है वह व्यक्ति जिसके पास लाखों लोगों की फॉलोविंग है और जो अपने फॉलोवर को किसी सामान के बारे में बता कर उस सामान को बिकवा सकता है|
आजकल हर कोई इन्फ्लुएंसर बनने लगा है क्योंकि सिस्टम ऐसा हो गया है कि लोगों को फोल्लोवेर्स बहुत आसानी से मिलने लगे है| आसानी से मेरा मतलब है आज के समय में उपभोक्ता इतने आ गए है की सभी लोगो तक हर एक सोशल मीडिया का चलन बढ़ने लगा है और फोल्लोविंग भी बढ़ने लगी है|
यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक हो या टेलीग्राम आपके पास जिस भी सोशल मीडिआ पेज पर आपके हज़ारो लाखो का फोल्लोवेर है तब आप उनको खुद का या किसी व्यक्ति का समान बिकवा कर बहुत अच्छा पैसे कमा सकते है लेकिन इस काम से पैसे कमाने के लिए आपको फोल्लोवेर चाहिए|
फॉलोवर पाने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी एक बार आप अच्छा फॉलोइंग बना लेते है तो आप इतना पैसे कमाने लग जायेंगे की आप इसे अपने करियर की तरह भी देख सकेंगे| आपको जो भी काम आता है वह काम सिखर कर, दिखा कर, बताकर आप फॉलोवर बना सकते है|
10. एफिलिएट मार्केटिंग
- आपके इंस्टाग्राम अकॉउंट में 10,000 फॉलोवर है जो आपके काम को बहुत पसंद करते हैं तो आप उन्हें आपके काम से जुड़े कुछ ऐसे सामान के बारे में बता सकते है जो आपके फॉलोवर के लिए अच्छा हो सकता है और सामान बिकवा सकते हैं|
आप यूट्यूब पर कोई वीडियो बनाये जिसमे आपने बताये किस तरह के चीजों से घर को खूबसूरत बनाया जाता है और आपने उस सामान के बारे में बताया और उस सामान का लिंक दिया जिससे अगर वह वयक्ति सामान को खरीदने का इक्छुक हुआ तब वह सामान खरीदेगा|
आपके पास एक वेबसाइट है जिसपे रोजाना कम से कम 200-300 लोग ब्लॉग पढ़ने आते है तब आप उन्हें उनके काम आने वाले चीज के बारे में बता सकते है और सामान को बुकवा सकते हैं|