हिंदी ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए 10 महत्वपूर्ण टिप्स

Hindi blogging suru karne ke liye 10 tips and tricks

ब्लॉग्गिंग के बारे में शायद ही कोई ऑनलाइन कमाने के बारे में सोचने वाला व्यक्ति न जानता हो| चलिए आज जानते है हिंदी ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए 10 महत्वपूर्ण टिप्स| 

जो व्यक्ति ऑनलाइन एअर्निंग के बारे में थोड़ा बहुत भी जानते है तो वो ये जरूर ही जानते होंगे की ऑनलाइन काम करके कितना पैसा कमाया जा सकता है| ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे बड़े और प्रसिद्ध तरीको में यूट्यूब और ब्लॉग्गिंग सबसे पहले आते हैं

यूट्यूब से पैसे कमाए जाते है इस बात को आज के समय में सभी लोग जानते है क्योंकि सामान्यतः आम लोगो को जानकारी है की यूट्यूब पर वीडियो डालकर पैसे कमाए जाते है और ये बात सही भी है लेकिन ब्लॉग्गिंग क्या है और कैसे करते है इसके बारे में बहुत कम लोग जानते है| 

ये बात तो सच है की ब्लॉग्गिंग को करने के लिए बहुत से चीजों के बारे में ध्यान रखना पड़ता है| ब्लॉग्गिंग में हर कोई आसानी से सफल नहीं हो पाता, क्योंकि जिनको ब्लॉग्गिंग के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती वो ज्यादा लम्बे समय तक ब्लॉग्गिंग कंटिन्यू नहीं कर पाते|

भारत में अधिकतर लोग ब्लॉग्गिंग को इंग्लिश भाषा में सुरु करते है क्योंकि उनको लगता है इंग्लिश भाषा में ब्लॉगर बहुत ज्यादा जल्दी सफल हो जाते है, लेकिन ये पूरी तरह सच नहीं है| इंग्लिश भाषा में ब्लॉग्गिंग में अच्छी सफलता मिलती है लेकिन हिंदी में भी बहुत सफलता मिलती है|

अभी के समय में हिंदी भाषा के ब्लॉग्गिंग की सफलता काफी बढ़ने लगी है क्योंकि भारत में अब हर गाँव-गाँव में इंटरनेट पहुँच गया है जिसके कारन गाँव के लोग भी इंटरनेट चलाना सीख चुके है, गाँव में सभी लोग अपने ग्रामीण भाषा में ही बात करते है इसीलिए अगर वो इंटरनेट का इस्तेमाल करते है तो अधिकतर लोग हिंदी भाषा में जानकारी पाना चाहते हे| क्योंकि गूगल पर हिंदी भाषा में जानकारी की कमी है इसीलिए गूगल हिंदी भाषा के ब्लॉग्गिंग को काफी ज्यादा प्रचार कर रहा है| 

गूगल के द्वारा हिंदी भाषा में ब्लॉग्गिंग के प्रचार के कारन अभी के समय में हिंदी ब्लॉग्गिंग बहुत ज्यादा सफलता पा रही है| 

अगर आप ब्लॉग्गिंग करने की सोच रहे है या करने वाले हे तब आप हिंदी ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए 10 महत्वपूर्ण टिप्स के बारे में पढ़ सकते है| अगर आप बिलकुल सुरु से ब्लॉग्गिंग करने वाले है तो आपको इस लेख से बहुत ज्यादा सहायता मिल सकता है|

नया ब्लॉगर के लिए 10 महत्वपूर्ण टिप्स | 10 Tips for Beginner Blogger

1. सही Niche का चयन

ब्लॉग्गिंग करने के बारे में पहला कदम उठाते ही हर किसी ब्लॉगर को ये दिक्कत होती है की वो किस Niche पर काम करे, ब्लॉग्गिंग चाहे हिंदी भाषा में हो या इंग्लिश भाषा में|

ब्लॉग्गिंग में Niche का सीधा सा मतलब आप समझ सकते हो की ऐसा कौन सा क्षेत्र, विषय, कार्य, सेवा या सामान है जिसके बारे में कम से कम 100+ बिलकुल क्वालिटी आर्टिकल 1500-2500 सब्दो का लिख सकते है, भले ही आप रिसर्च करके लिखे लेकिन खुसी-खुसी लिख सकते है| 

जब आप ब्लॉग्गिंग की सुरुवात करना चाहते हो और आपको ये जानकारी है की आप एक विशेष क्षेत्र, विषय, कार्य, सेवा या सामान से जुड़े सेंकडो आर्टिकल लिख सकते है, आप उसी को अपना वेबसाइट का Niche चुन सकते हैं| 

एक नया ब्लॉगर अपने वेबसाइट पर कितने Niche से जुड़े आर्टिकल्स लिख सकता है?

2. डोमेन का सही चयन

जब भी कोई नया ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग सुरु करता है तो वो जानकारी के अभाव में अपने नाम से डोमेन नेम बना लेता है या ऐसा डोमेन नेम चुन लेता है जिसको आसानी से याद रखना बहुत मुश्किल हो

ब्लॉग्गिंग के लिए डोमेन नेम बहुत जरूरी चीजों में से एक है क्योंकि डोमेन नेम से वेबसाइट को ढूँढा जाता है अगर वेबसाइट का डोमेन नेम बहुत बड़ा हुआ या फिर उसको आसानी से याद रख पाना मुश्किल हुआ या फिर आपके वेबसाइट के Niche से बिलकुल अलग डोमेन नेम हुआ तो आपके वेबसाइट के असफलता में ये बड़ा योगदान दे सकता है|

किसी भी ब्लॉगर को कम से कम अक्षर वाला, आसानी से याद रखने वाला और वेबसाइट के Niche से मिलता जुलता डोमेन नेम ही चुनना चाहिए| 

3. ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म का सही चयन

एक बिगिनर ब्लॉगर को सुरुवात में ये भी नहीं पता होता की ब्लॉग्गिंग सुरु करने के लिए कौन सा प्लेटफार्म बढ़िया है| 

ब्लॉग्गिंग करने के लिए अधिकतर लोगो के द्वारा दो ही प्लेटफार्म को सबसे अधिक पसंद किया जाता है  WordPress और Blogger| वर्डप्रेस जिस पर प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग सुरु करने लिए होस्टिंग खरीदना पड़ता है और ब्लॉगर पर बिलकुल फ्री में ब्लॉगिंग की शुरुआत सकती है

जो लोग वेब होस्टिंग खरीद कर वर्डप्रेस पर ब्लॉग्गिंग सुरु करते है अच्छी बात है लेकिन कुछ लोगो के पास बहुत पैसे न होने के बावजूद वो भी वो वर्डप्रेस पर ही ब्लॉग्गिंग की सुरुवात करते है| अधिकतर बिगिनर ब्लॉगर जिनको पूरी जानकारी का अभाव होता है वो सोचते है की ब्लॉगर पर बहुत बेकार दिखने वाली वेबसाइट बनती है या ब्लॉगर पर बनाये गए ब्लॉग से पैसे नहीं कमाए जा सकते, ये सब गलत बात है|

ब्लॉगर पर आप बिलकुल फ्री एक प्रोफेशनल दिखने वाली वेबसाइट बना सकते है और एक प्रोफेशनल डोमेन नेम लेकर ब्लॉग्गिंग की सुरुवात कर सकते है| जिस तरह यूट्यूब गूगल का प्रोडक्ट है जहा से पैसे कमाए जा सकते है ठीक उसी तरह वेबसाइट बनाने के लिए Blogger.com गूगल का ही प्रोडक्ट है और आप बिलकुल ब्लॉगर से पैसा कमा सकते हैं| 

एक नया ब्लॉगर जो सब कुछ सीख सीख कर ब्लॉग्गिंग करने वाला है उसको Blogger.com पर फ्री वेबसाइट बना कर और एक प्रोफेशनल डोमेन नेम लेकर ब्लॉग्गिंग की सुरुवात करनी चाहिए|

4. रोजाना टॉपिक का चयन

एक बिगिनर ब्लॉगर के लिए सबसे जरूरी चीजों में से एक रोजाना किस टॉपिक के ऊपर लिखा जाये इसके बारे में परेशानी होती है| एक बिगिनर ब्लॉगर को गूगल ट्रेंड का इस्तेमाल करके अपने वेबसाइट के Niche के अनुसार टॉपिक चुन के लिखना चाहिए| 

हिंदी भाषा में ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपको ऐसे टॉपिक का चयन करना चाहिए जिससे अधिक से अधिक ट्रैफिक आपके वेबसाइट पर आ सके| इसीलिए रोजाना ऐसे टॉपिक पर जरूर लिखना चाहिए जिस पर ट्रेंडिंग सर्च होती है| 

5. क्वालिटी कंटेंट लिखने में ध्यान

सुरुवात में आपको अधिक से अधिक लोगो को अपने वेबसाइट पर लाना होता है जिससे आपका ब्लॉग गूगल के नजरो में आये इसीलिए एक बिगिनर ब्लॉगर को सुरुवात में हमेशा क्वालिटी कंटेंट लिखने में ध्यान देना चाहिए| 

जो व्यक्ति सीख सीख कर ब्लॉग्गिंग कर रहा होता है वो अपने हर एक कंटेंट को क्वालिटी कंटेंट समझता है क्योंकि उसने पूरा रिसर्च करके लिखा है| इस बात पर एक बिगिनर ब्लॉगर को ध्यान नहीं देना चाहिए क्योंकि अगर आप सुरुवात में ही अपने कंटेंट को सबसे अच्छा समझने लगते है तब आप जाने अनजाने अपने कंटेंट पर ध्यान देने की वजह एअर्निंग के बारे में सोचने लगते है जो की सही नहीं है|

6. सुरुवात में ब्लॉग की क्वालिटी कैसी होनी चाहिए

जब आप ब्लॉग्गिंग की सुरुवात करते है और जब आप सीख सीख कर ब्लॉग्गिंग कर रहे होते है तब आप जिस टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिख रहे है या जिस कीवर्ड को टारगेट करके ब्लॉग पोस्ट लिख रहे हे आपको उस टॉपिक कीवर्ड से जुड़े सभी हैडिंग को पूरा अच्छी तरीके से समझाने की कोशिश करना चाहिए| 

एक नया ब्लॉगर के वेबसाइट पर एक यूजर को ऐसा ब्लॉग पोस्ट मिलना चाहिए जिसके बाद उसे और किसी दूसरे की ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने का जरुरत न पड़े| इस तरह के ब्लॉग की क्वालिटी एक बिगिनर के ब्लॉग पोस्ट की होनी चाहिए|

7. सुरुवात में नया वेबसाइट पर ब्लॉग पोस्ट की संख्या

सुरुवात में आपको अपने वेबसाइट पर ज्यादा से ज्याद क्वालिटी कंटेंट/ब्लॉग पोस्ट डालना चाहिए| ब्लॉग पोस्ट की संख्या वेबसाइट के Niche के आधार पर भी तय की जाती है लेकिन एक बिगिनर ब्लॉगर को अधिक से अधिक क्वालिटी ब्लॉग पोस्ट वेबसाइट पर डालने चाहिए| 

जब आप अधिक से अधिक क्वालिटी ब्लॉग पोस्ट अपने वेबसाइट पर डालते है और इंडेक्स करते है तब गूगल को लगता है की आप अपने वेबसाइट को लेकर बहुत सीरियस हे तब गूगल आपके ब्लॉग पोस्ट की रैंकिंग में सुधार करने लगता है| 

अगर आप गूगल एडसेंस से पैसे कमाने के इरादे से ब्लॉग्गिंग कर रहे है तब आपको 6-8 महीनो में 80+ ब्लॉग पोस्ट लिखे जा चुके होने चाहिए क्योंकि इतने ब्लॉग पोस्ट लिख चुके होने पर आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक आना आरम्भ हो चूका होता है|

8. वेबसाइट में अधूरी जानकारी कभी नहीं डालना चाहिए

एक बिगिनर को अपने नए वेबसाइट पर अधूरी जानकारी बिलकुल नहीं डालना चाहिए क्योंकि अगर आपके वेबसाइट पर कोई व्यक्ति जानकारी पढ़ने आया और अगर उसको सही जानकारी नहीं मिली तो वो किसी दूसरे वेबसाइट पर चला जायेगा| 

ऐसा होने पर गूगल समझेगा की आपके वेबसाइट में पूरी व अच्छी जानकारी नहीं दी गयी है जिसके कारन गूगल आपके वेबसाइट को निचे रैंक में रखेगा और दूसरे वेबसाइट को ऊपर कर देग| अगर नए वेबसाइट पर ऐसा होता  है तब वेबसाइट के ब्लॉग पोस्ट जल्दी रैंक नहीं होती| 

9. ऑन पेज SEO में सुधार

एक बिगिनर ब्लॉगर को कोई भी वेबसाइट बैकलिंक बहुत कम ही देता है इसीलिए सुरुवात में एक नया ब्लॉगर को अधिक से अधिक ब्लॉग पोस्ट लिखकर ऑन पेज SEO में सुधार करना चाहिए| 

बैकलिंक किसी भी वेबसाइट के SEO के लिए बहुत जरूरी होती है लेकिन एक नया वेबसाइट को कोई भी बड़ा वेबसाइट बैकलिंक देना पसंद नहीं करता इसीलिए ऑन पेज SEO में सुधार करके ही एक नया वेबसाइट का SEO में सुधार की जा सकती है|

10. हमेशा एक टारगेट के अनुसार चलना चाहिए

अगर आप बिलकुल चाहते है की आप ब्लॉग्गिंग करके ऑनलाइन पैसे कमाए तो आपको हमेशा ब्लॉग्गिंग की सुरुवात में एक टारगेट के अनुसार काम करना चाहिए जिससे आप अपने वेबसाइट को जल्दी से जल्दी प्रॉफिटेबल बना सके| 

एक बिगिनर ब्लॉगर को सुरु से ही एक हप्ते में कितना ब्लॉग पोस्ट लिखना चाहिए, कितने दिनों में कितना ट्रैफिक वेबसाइट पर लाना है, कितने दिनों में पैसे कमाने लग जाना है इन सब बातो का टारगेट बना कर व टारगेट के अनुसार काम को करते रहना चाहिए| अगर टारगेट पूरा न हो तब कोशिश करते रहना चाहिए टारगेट को पूरा करने का| 


















HIMANSHU

मेरा नाम हिमांशु है और में इस वेबसाइट का लेखक और एडिटर हु| मेरा हमेशा यही कोशिश रहेगा की आपको इस वेबसाइट पर जो भी लेख मिले वो पूरी तरह से सही हो और आपको आपके सवालो के सभी जवाब सरल भाषा में मिले|

Post a Comment

Previous Post Next Post